बस्ती,गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान 1 जून से 30 जून तक होगा संचालित
बस्ती,गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान 01 जून से 30 जून तक जनपद में संचालित किया जायेंगा। इसके अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूषों एवं महिलाओं का गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करायी जायेंगी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अभियान की तैयारी बैठक करके आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्क्रीनिंग किए गये सभी लाभार्थियों का सी.बी.ए.सी. फार्म एवं फैमिली फोल्डर भरा जायेंगा तथा एन.सी.डी. एप्लीकेशन पर भरा जायेंगा। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में प्रत्येक आशा को कम से कम 370 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 185 लाभार्थियों का स्क्रीनिंग कराना होंगा। उन्होने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर पर्याप्त संख्या में सी.बी.ए.सी. फार्म तथा फैमिली फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रत्येक सेण्टर पर ग्लुकोमीटर, बी.पी. इस्टूमेण्ट, वजन स्केल, टार्च तथा ए.एन.एम. तथा सी.एच.ओ. के लिए टेबलेट एवं इण्टरनेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि आशा द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष को स्क्रीनिंग के लिए सेण्टर पर लाना होंगा। सभी लाभार्थियों का शूगर, उच्चरक्तचॉप, ओरल एण्ड ब्रेस्ड कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेंगी। इसके अलावा जनपद की सभी आशा, ए.एन.एम., सी.एच.ओ., आगनबाड़ी, जन आरोग्य समिति के सदस्यों की भी स्क्रीनिग की जायेंगी। लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार निदान एंव उपचार के लिए संबंधित चिकित्सा ईकाई पर भेजा जायेंगा। कार्यक्रम के प्रभारी एसीएमओ डा. सी.के. वर्मा ने बताया कि बस्ती जनपद में 30 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 485440 लोग है, जिसमें से 25 प्रतिशत 121360 लोगों का स्क्रीनिंग कराया जायेंगा। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसडीएम सदर सूरज यादव, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.एल. कन्नौजिया, एस.आई.सी. आलोक वर्मा, सीएमएस डा. के.डी. पाण्डेय, नगरीय नोडल डा. ए.के. कुशवाहॉ, महिला चिकित्साधिकारी डा. आकांक्षा गुप्ता, डा. जय सिंह, यूनिसेफ के अनीता सिंह, डब्ल्यू.एच.ओ. के डा. स्नेहिल तथा डा. प्रीती, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।
Post a Comment
0 Comments