बस्ती,रुधौली अपरहण हुए युवक अखंड कसौधन को पुलिस ने किया बरामद
अपरहण हुए युवक अखंड कसौधन को पुलिस ने किया बरामद।
साइबर थाना, हरैया पुलिस रुधौली पुलिस, सर्विलांस सेल, एंटी नारकोटिक्स टीम, एंटी व्हीकल टीम, SOG की सँयुक्त टीम को मिली सफलता।
किडनैप हुए 13 वर्षीय अखंड कसौधन उर्फ अनुज को पुलिस ने सकुशल किया बरामद।
साइबर थाना थाना प्रभारी विकास यादव, SHO हरैया शैलेश सिंह, SHO रुधौली राम कृष्ण मिश्रा की टीम ने किया बरामद।
एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश कुमार सिंह, एंटी व्हीकल टीम प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी दुर्गविजय, SOG टीम प्रभारी उमेश चंद्र वर्मा, की संयुक्त टीम ने किया बरामद।
युवक का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती।
एडीजी अखिल कुमार ने मौके पर पहुचकर परिवार वालो को युवक के सकुशल बरामद करने का दिया था भरोसा।
रुधौली थाना में अपहरणकर्ता से चल रही पूछताछ।
युवक को बरामद करने में सर्विलांस सेल के जनार्दन प्रजापति कांस्टेबल, सत्येंद्र सिंह, हिन्दे आजाद रहे शामिल।
साइबर थाना के मनिंद्र प्रताप चंद्र, मनोज राय,
एंटी व्हीकल टीम के राघवेंद्र दुबे ,राम सुरेश यादव भी रहे शामिल।
एंटी नारकोटिक्स टीम के हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल महेंद्र यादव,रमेश गुप्ता, सर्वेश नायक रहे शामिल।
SOG टीम के दिलीप कुमार, अजय दुबे भी रहे बरामद करने में शामिल।
Post a Comment
0 Comments