बस्ती,हरैया विधायक के नेतृत्व में निकली स्कूल चलो अभियान रैली

   बस्ती,गुरूवार को विकास खण्ड हरैया में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की  रैली विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। विधायक अजय सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।इस रैली में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ निजी स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। रैली में उपस्थित बच्चों ने अग्रिम पँक्ति में बैंड पार्टी, आकर्षक बैनर, नारे लिखे स्लोगन लेकर बीआरसी हर्रैया से रैली की शुरुआत किया। बड़ी संख्या में मौजूद बच्चे चलते हुए शिक्षा ऐसी पीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है, लड़का-लड़की एक समान यही संकल्प यही अभियान, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा आदि नारों से नामांकन के लिए लोगों को जागरूक किए। रैली में परिषदीय स्कूल के प्राथमिक विद्यालय तेनुआ, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्रैया, प्राथमिक विद्यालय हर्रैया, संविलियन विद्यालय हर्रैया, संविलियन विद्यालय गौहनिया, संविलियन विद्यालय निपानिया और प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालय के लिटिल फ्लावर स्कूल हर्रैया, रामकुमार विक्रम सिंह इण्टर कॉलेज थान्हा खास, कलवरी आइडियल स्कूल हर्रैया, रामजियावन पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्रैया ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान गिरिजेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, सुनील बौद्ध, सन्दीप सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, डॉ योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, अमर चन्द वर्मा, मानिक राम वर्मा, शोभाराम वर्मा,विवेक कुमार, रामरक्षा, रामेश्वर, वीरेन्द्र, प्रदीप गुप्ता, आनंद कुमार, शिव प्रकाश पाण्डेय, दुखहरण शुक्ल, रामभवन,अविनाश सिंह, सर्वदेव सिंह,आनंद सिंह,राजीव शुक्ल,राम तौल शर्मा,राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, निरुपमा तिवारी,एकता सिंह, सौम्या द्विवेदी, स्वर्णिमा सिंह, प्रतिज्ञा, ममता पाण्डेय, तान्या सिंह,मीरा चौधरी, ओमप्रकाश, सत्यराम वर्मा,कपिलदेव, गुलाम अशरफ, प्रशांत मणि सिंह,हरी सिंह, कपिलदेव वर्मा, अरुण साहू, ऋषि सिंह, सुनील कुमार, अरुणेंद्र सिंह, अफजल अहमद सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments