बस्ती,के पार्थ ने स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल

     बस्ती,उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव के रहने वाले 07 वर्षीय पार्थ ने ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 जिसका आयोजन चंडीगढ़ मोहाली में किया गया है। पार्थ ने 5 से 7 आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए लखनऊ के मांधाता स्पोर्ट्स स्केटिंग अकैडमी की तरफ से प्रतिभाग किया। जिसमें पार्थ ने 600 मीटर की प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। पार्थ लखनऊ में अपने पिता फूल करन के साथ रहते हैं और इंडस वैली पब्लिक स्कूल आईआईएम रोड एल्डिको सिटी में कक्षा 2 के छात्र है । कक्षा दो में पढ़ते हुए पार्थ ने अपनी स्कूल इंडस वैली पब्लिक स्कूल का भी नाम राष्ट्रीय फलक पर रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को कुल 24 पदक प्राप्त हुए हैं, जिसमें 10 स्वर्ण पदक 09 रजत, 05 कांस्य पदक शामिल है। 24 पदक में से मांधाता स्पोर्ट स्केटिंग अकैडमी को 06 पदक हासिल हुए। 

पार्थ मूलतः बस्ती जनपद के कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पगार के मूल निवासी हैं। पार्थ स्वर्गीय सुखचैन व प्यारी देवी के पौत्र व फूलकरन के पुत्र हैं। फूल करन बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पार्थ ने अपने राज्य और लखनऊ के साथ-साथ अपने गृह जनपद बस्ती का भी राष्ट्रीय फलक पर नाम रोशन किया है।

Post a Comment

0 Comments