बस्ती,डीएम ने दिए 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश

    बस्ती,जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को निर्देश दिया है कि 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में टीका लग रहा है परंतु अब निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी टीकाकरण शुरू कराई जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन प्रत्येक टीकाकरण टीम द्वारा कम से कम 100 बच्चों का टीका लगाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पिछले अभियान के दौरान जिन बच्चों का टीका लगा है, उनका सेकेण्ड डोज का टीका लगाया जायेंगा तथा उनका विवरण पोर्टल पर फीड किया जायेंगा।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण टीम 1 दिन में अधिक से अधिक निजी स्कूलों को संपर्क करें। टीकाकरण की कार्ययोजना सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दी जाए ताकि टीकाकरण टीम के पहुंचने पर अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सके। बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि मंगलवार को टीकाकरण टीम जाएगी। अधिक से अधिक बच्चों का टीका लगवाएं। इसी प्रकार ब्लॉकवार कार्ययोजना तैयार करके निजी स्कूलों में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीका लगवाया जाएगा

Post a Comment

0 Comments