बस्ती,पीएनबी के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

    बस्ती,मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय  द्वारा  बैंक के 128वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंडल प्रमुख वेद प्रकाश बंसल, पीएलपी प्रमुख  विनोद कुमार दुहन तथा उपमंडल प्रमुख  एस डी पाठक की उपस्थिति में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती के सहयोग से रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 15 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में सौहार्द पूर्ण सहयोग के लिए जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय , कुलविंदर सिंह मजहबी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कोषा अध्यक्ष  रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।  रक्तकोष  जिला चिकित्सालय  की स्टाफ टीम दीपक श्रीवास्तव , अंजू सिंह,सुश्री कीर्ति आनंद, सुश्री अनुराधा सिंह,  भानु यादव , मोहम्मद इमरान , अभिषेक सिंह,  लालमन आदि ने योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments