बस्ती,दूधराम की जीत में डॉ० रेनू भारती ने निभाया अहम योगदान

     बस्ती,महादेवा के विधायक दूधराम की जीत में उनकी सुपुत्री डॉ0रेनू भारती ने अहम रोल निभाया है। डॉ0रेनू भारती लगभग छः महीने पूर्व से ही जनसम्पर्क कर अपने पिता दूधराम के पक्ष में माहौल बना रही थी। पूरे विधानसभा में डॉ0रेनू भारती ने अपने पिता दूधराम के पक्ष में अलख जगाया था। गांव-गांव जाकर, चौपालों और जनसम्पर्क के माध्यम से अपने पिता को विजय श्री दिलाने का डॉ0रेनू ने मतदाताओं से आग्रह किया था। “छड़ी” चुनाव निशान को जनता के बीच प्रचारित करना था अहम चुनौती, डॉ0 रेनू ने अथक परिश्रम करके “छड़ी” चुनाव निशान को किया था प्रमोट। कहना न होगा कि डॉ0 रेनू ने बेटी होकर भी बेटे का फर्ज किया अदा किया। दूधराम की जीत में जनता के साथ ही साथ डॉ0 रेनू भारती के योगदान को नकारा नही जा सकता।

Post a Comment

0 Comments