बस्ती,बस्ती क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध- महेन्द्र नाथ यादव

     बस्ती ,जिले के विधानसभा क्षेत्र 310 बस्ती सदर से सपा प्रत्याशी महेन्द्र नाथ यादव विजयी हुए हैं । बस्ती सदर सीट पर वर्ष 2017 में दयाराम चौधरी विधायक थे । महेन्द्र नाथ यादव वर्ष 2017 में भी चुनाव लड़े थे लेकिन भाजपा की लहर में चुनाव हार गये थे । चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में लगातार सबके सुख दुःख में शामिल रहे और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे । क्षेत्र में कठिन परिश्रम और संघर्ष करके वर्ष 2022 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आशीर्वाद से विजयी हुए । बस्ती सदर की सम्मानित जनता का पूरा सहयोग और स्नेह महेन्द्र नाथ यादव को मिला । महेन्द्र नाथ ने कहा कि बस्ती सदर के विकास के लिए कटिबद्ध है । और पांच वर्षो में क्षेत्र का विकास करूंगा । सपा की सरकार भले ही नही बनी है लेकिन जनता से किए गए वादे को पूरा करने में तन, मन, धन समर्पित कर दूंगा । बस्ती सदर सीट पर पहली बार महेन्द्र नाथ यादव विधायक हुए हैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में प्रदेश में विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगा । बस्ती जिले में योगी ,मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का जादू नही चला है क्योकि बर्ष 2017 में बस्ती में पांच विधानसभाओं पर कमल का फूल खिला था । लेकिन वर्ष 2022 में पांच विधानसभाओं में मात्र एक सीट पर कमल का फूल खिला है बाकी चार सीट पर साइकिल की रफ्तार कायम रही । अर्थात चार सीट पर साइकिल की जीत हुए । महेन्द्र नाथ को 86029 मत मिले थे जबकि दयाराम चौधरी पूर्व विधायक 84250 मत मिले थे । महेन्द्र नाथ यादव 1779 मतो से ऐतिहासिक जीत हासिल की है । ऐतिहासिक जीत के लिए बस्ती सदर के समस्त क्षेत्रवासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया 

Post a Comment

0 Comments