बस्ती,पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी पूरी रात भूंखे प्यासे रहकर करते रहे एडीजे से मिन्नतमगर नही पसीजे
पूरी रात अपर जिला जज मनोज शुक्ला का चलता रहा ड्रामा मौके पर पहुंचे अधिकारी भी परेशान
पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी पूरी रात भूंखे प्यासे रहकर करते रहे एडीजे से मिन्नत
मगर नही पसीजे बस्ती के मूल निवासी सुल्तानपुर में तैनात अड़ियल एडीजे मनोज शुक्ला
नही हुई कार्यवाही तो आज एडीजे कल कोई और नही बन पाएगी किसी क्षेत्र में सड़क, नहर
लोगों में हो रही चर्चा ऐसा ड्रामा न्यायिक पद पर आसीन अधिकारी को नही दे रहा सोभा
बनी नहर को पिछले महीने में एडीजे के भतीजे ने गिराया जिलेदार की तहरीर पर दर्ज है FIR
बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम छपिया शुक्ल गांव में नहर निर्माण का मामला।
Post a Comment
0 Comments