बस्ती,योजना संबंधी कोई भी धनराशि शासन को समर्पित न की जाय तथा हरहाल मे लक्ष्य पूरा किया जाय-जिलाधिकारी

     बस्ती,जनसामान्य की शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए है। अपने पत्र में उन्होने लिखा है कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी प्रकरणों का अनुश्रवण करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभय कुमार मिश्र को नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर शैलेष कुमार दूबे को प्रभारी अधिकारी शिकायत नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित अनुश्रवण किया जाता है।
कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एडीएम तथा प्रभारी अधिकारी शिकायत मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ, सीएम हेल्प लाईन, उप मुख्यमंत्री संदर्भ, मा0 सांसद एंव विधायक संदर्भ, शासन, मण्डलायुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आर्थिक मद्द संदर्भ आदि का समयबद्ध निस्तारण करायेंगे।
उन्होने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त असंतुष्ट फीटबैक/सी श्रेणी के प्रकरणों पर विभागीय अधिकारी से आख्या प्राप्त करके प्रत्येक दिन उन्हें अवलोकित कराया जायेंगा। इसके पश्चात् विभागीय अधिकारी से आख्या प्राप्त करके अनुमोदित कराया जायेंगा। पूर्व में प्रेषित आख्या से दुबारा भेजी गयी आख्या में किसी प्रकार का परिवर्तन पाये जाने पर लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायंेंगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यागजंन कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा महिला कल्याण अधिकारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक बैठेंगे तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर इसका प्रभावी निस्तारण करेंगे। वर्तमान में विधान परिषद निर्वाचन की आचार संहिता लागू हो गयी है। सभी विभागीय अधिकारी इसका कड़ाई से पालन करेंगे। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे है इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय लक्ष्यों को पूरा करते हुए प्राप्त बजट का सदुपयोग सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments