बस्ती, पीड़िता गुड़िया एवं सीमा चौधरी न्याय मांगने पहुंची पुलिस अधीक्षक बस्ती के यहां
बस्ती, थाना कोतवाली चौकी पटेल चौक अंतर्गत ग्राम रैपुरा जंगल निवासी बस्ती सीमा चौधरी पुत्री स्वर्गीय मंत्र राम चौधरी जो अपनी हक मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है न्याय मांगने के लिए बस्ती कोतवाली से न्याय न मिलने पर आज पीड़िता गुड़िया, एवम सीमा न्याय के लिए फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती पहुंची न्याय के लिए मिला अस्वासन।
Post a Comment
0 Comments