बस्ती,कप्तानगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय कार ऑटो पार्ट्स चोर गिरोह का किया भंडाफोड़



       बस्ती,कप्तानगंज पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अंतर्जनपदीय ऑटो पार्ट्स चोर गिरोह का भंडाफोड़।
कप्तानगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय कार ऑटो पार्ट्स चोर गिरोह का किया भंडाफोड़। 
पुलिस ने कारों से महंगे ऑटो पार्ट्स चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के निर्देश व क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0 230/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग चंद्रा व हिमांशु गुप्ता, दोनों निवासी थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर हैं। 
इनके कब्जे से मोटर कार के महंगे पार्ट्स बरामद किए गए। जांच में दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार राय व पुलिसकर्मी शामिल रहे। 
पुलिस की इस सफलता से ऑटो पार्ट्स चोरों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments