दी सिटी मांटेसरी स्कूल के 15 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय द्वारा भव्य रुप से स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य, अतिथि के रुप में जिला अधिकारी बस्ती

       आज दी सिटी मांटेसरी स्कूल के 15 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय द्वारा भव्य रुप से या स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पा जन कर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया ने विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम को देखते हुए काफी सराहना की और कहा कि मैं विभिन्न विद्यालयों में गई हूं पर जैसा दी सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने काफी अनुशासित तरीके से अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है ऐसा बहुत ही कम विद्यालयों में देखने को मिलता है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं कि स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह अपने देश अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ऐसी मैं आशा करती हूं।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय परिवार द्वारा कराए गए कार्यक्रम की भी सराहना की। विद्यालय के 15 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तवा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया प्रबंधक अनूप खरे ने अपने संबोधन में कहा पिछले 15 वर्षों से विद्यालय के आसपास और जनपद के वासियों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है यदि हमसे कोई त्रुटि हुई हो हम सभी अभिभावकों से आग्रह करते हैं, कि वह अपना विचार अवश्य व्यक्त करें, जिससे विद्यालय आप सभी के आशीर्वाद से ऐसे ही फलता फूलता रहे साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी जीने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में अरविंद श्रीवास्तव राजेश चित्रगुप्त जी रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श नरेंद्र मणि त्रिपाठी अमीर खान शिवेंद्र सिंह शानू खान दुर्गेश श्रीवास्तव मोहम्मद इस्माइल रहमान जी प्रभजोत सिंह मुनव्वर हुसैन संदीप माथुर आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments