बस्ती,अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती,आज दिनांक 06.02.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हर्रैया श्री शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगायें जाने हेतु प्र0नि0 परसरामपुर श्री आलोक सोनी के नेतृत्व में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती मय पुलिस टीम द्वारा शराब निष्कर्षण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु बहद ग्राम कुसमौर डीह में 300 लीटर लहन व 01 भट्ठी को नष्ट किया गया। तथा कुसमौर डीह से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 750 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को जुर्म धारा का अपराध बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
उक्त प्रकरण में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2022 अन्तर्गत धारा 60(2)/63 आबकारी अधिनियम व 272 भादसं बनाम ननकाई पुत्र जग्गीलाल साकिन कुसमौर डीह पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. ननकाई पुत्र जग्गीलाल साकिन कुसमौरडीह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
गिरफ्तार का समय व स्थान
12.20 बजे बहद ग्राम कुसमौरडीह बफासला 05 किमी दक्षिण पश्चिम
बरामदगी
30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 750 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद तथा कुल 300 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0नि0 श्री आलोक सोनी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 श्री राजन मिश्रा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
3. हे0का0 बृषकेतु सिंह, का0 रिकेश कुमार यादव, का0 राजकुमार यादव, का0 धनन्जय कुमार चौधरी, रि0का0 संदीप पाल, रि0का0 पिन्टू, रि0का0 गुलशन, म0का0 अन्जू गौड़ थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
Post a Comment
0 Comments