बस्ती, एएसआई दारा सिंह की हुई पदोन्नति
बस्ती,उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से प्रोन्नत कर जनपद बस्ती पुलिस में ASI लेखा दारा सिंह PNO 012610163 को SI लेखा पद पर पदोन्नति दी गयी है,जिसके परिपेक्ष्य में आशीष श्रीवास्तव व पुलिस उपाधिक्षक प्रीति खरवार द्वारा ASI लेखा दारा सिंह को निर्धारित दो पीली धातु, लगाकर SI लेखा पद पर पदोन्नति किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मेहनत से ही मिलती है सफलता । किसी भी पद प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों का मूल कर्तव्य है कि अपने पद का दुरपयोग कभी न करे और अपने कर्तव्य एवं दायित्वो का निष्पक्ष रूप से निर्वाहन करे । वह अधिकारी एवं कर्मचारी कभी असफल नही होगा । इस अवसर पर पी.आर.ओ. ,पुलिस अधीक्षक समेत समस्त पुलिस स्टाफ मौके पर सम्मान समारोह में मौजूद रहे
Post a Comment
0 Comments