बस्ती, मुण्डेरवा पुलिस ने एक पिकअप से 06 राशि गोवंशीय पशु को किया गया बरामद
बस्ती ,बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में चलाया जा सघन अभियान अवैध गोवंश पशुओं को बरामद किया गया तथा गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी व क्षेत्राधिकारी रूधौली अम्बिका राम के पर्यवेक्षेण में व प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा ब्रजेंद्र प्रसाद पटेल के कुशल नेतृत्व में मुण्डेरवा पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.01.22 को समय करीब 5.10 प्रातः मुजहना हाईवे से 06 राशि गोवंशीय पशु जिन्दा व एक अदद पिकप टाटा नम्बर UP 42 AT 4692 को बरामद किया गया है । बरामद गो वंशीय पशुओं को कान्हा गौशाला रूधौली में दाखिल किया गया ।
*उपरोक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 015/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
1.06 राशि गोवशीय पशु जिन्दा ।2.एक अदद पिकप टाटा नम्बर UP 42 AT 4692बरामदगी करने वाली टीम उ0नि0 रितेश सिंह . हे0का0 दिनेश सिंह का0 अशोक कुमार यादव दिलीप कुमार पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
Post a Comment
0 Comments