बस्ती,समाधान दिवस में 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
बस्ती,जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 119 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें राजस्व के 68, पुलिस के 19, विकास के 16, विद्युत के 03, कृषि के 01 तथा अन्य विभागों की 12 शिकायते है। इसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. की शिकायतों को गम्भीरता से न लेने तथा डिफाल्टर श्रेणी में पाये जाने पर जिला गन्नाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो का अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव एवं परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने लोगो की समस्याओ को सुना तथा समय से इसके निस्तारण का निर्देश दिया। एक शिकायतकर्ता द्वारा गुप्ता खाद भण्डार के विरूद्ध निर्धारित दाम से अधिक दाम पर यूरिया बेचने तथा अवैध रूप से दुकान संचालन करने की शिकायत देने पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को कृषि अधिकारी के साथ मौके पर जॉच हेतु भेजा परन्तु शिकायत गलत पायी गयी।
तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार सत्येन्द्र सिंह ने किया। इसमें उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, सीओ शेषमणि उपाध्याय, आपूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, मनीष सिंह, डॉ0 राजेश कुमार, संदीप वर्मा, उदय प्रकाश पासवान, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, प्रेम चन्द्र प्रजापति, खण्ड विकास अधिकारी एंव थानाध्यक्षगण उपस्थित रहें
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव एवं परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने लोगो की समस्याओ को सुना तथा समय से इसके निस्तारण का निर्देश दिया। एक शिकायतकर्ता द्वारा गुप्ता खाद भण्डार के विरूद्ध निर्धारित दाम से अधिक दाम पर यूरिया बेचने तथा अवैध रूप से दुकान संचालन करने की शिकायत देने पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को कृषि अधिकारी के साथ मौके पर जॉच हेतु भेजा परन्तु शिकायत गलत पायी गयी।
तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार सत्येन्द्र सिंह ने किया। इसमें उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, सीओ शेषमणि उपाध्याय, आपूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, मनीष सिंह, डॉ0 राजेश कुमार, संदीप वर्मा, उदय प्रकाश पासवान, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, प्रेम चन्द्र प्रजापति, खण्ड विकास अधिकारी एंव थानाध्यक्षगण उपस्थित रहें
Post a Comment
1 Comments
I am currently on a protracted self imposed break, however videoslots have all the time treated me proper. Any website will ask for verification so individuals should stop complaining about that now, if they are asking for additional info|for further information|for extra information} there's a reason. Anyway, they were by no means pushy or requested for something weird from me. The website itself is fast, slots are great they have the high roller ones like No Limit City and so forth. When I was utilizing this web site I actually by no means had any 더온카지노 points, look forward to|look ahead to|sit up for} coming again after my break. We can warmly suggest you make contact with if there are any questions or something you are not sure about concerning your account's standing.
ReplyDelete