बस्ती, श्री राम चौहान, दयाराम चौधरी समेत कई लोगों के साथ मुण्डेरवा, चीनी मिल में डोगा पूजा पेराई शुरू

      बस्ती,रविवार से मुण्डेरवा चीनी मिल के नए पेराई सत्र का रविवार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारभ हुआ। राज्य मंत्री श्रीराम चौहान और बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने डोंगा पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू किया। जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने डोंगे में गन्ना डाला और इसके साथ पेराई शुरू हो गई।
राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्ष में बंद मिलों को चालू कर सूबे की चीनी उद्योग के क्षेत्र में रही पहचान को पुनः वापस दिलाने की कोशिश की है। भाजपा विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल शुरू हो जाने से क्षेत्र कि किसानों, नौजवानों, व्यापारियों का बड़ा सपना साकार हो गया। इस मिल से अनेक परिवारों की जीविका चलती है। वर्षो बाद किसानों के चेहरों पर मुस्कान आयी। कहा कि गन्ना किसानों के समक्ष यदि कोई समस्या आती है तो उसका प्राथमिकता से निराकरण कराया जायेगा। कहा कि पेराई के साथ ही मिल के अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि गन्ना किसानों को समय से भुगतान मिले क्योंकि गन्ना केवल फसल नहीं किसानों का दूसरा बेटा है। कहा कि भाजपा ने मुण्डेरवा मिल चलवाने का अपना वायदा पूरा किया। यह प्रसन्नता की बात है कि समय से पेराई सत्र शुरू हो गया है।
इस मौके पर मिल के प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 73.23 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्ची का आवंटन शुरू हो गया है। जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह ने कहा कि पर्चा आवंटन से लेकर गन्ने के तौल में कोई असुविधा न हो, इस लिहाज से सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक राजमणी पाण्डेय, भाकियू प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल, अजय कुमार श्रीवास्तव, मोहंती दूबे, सीसीएम कुलदीप द्विवेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डा. उपेंद्र कुमार,सचिव, प्रदीप सिंह, जगदम्बा चौधरी, रवि श्रीवास्तव, आशीष चौधरी, अजय पाण्डेय, राम बहादुर वर्मा, रामरूप चौधरी, गोविन्द दूबे, सुनील कन्नौजिया, बजरंगी चौधरी, गणेश चौधरी, खुद्दी तिवारी, लालचंद चौधरी, श्रुति अग्रहरि समेत अन्य अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments