रूधौली बस्ती,विधायक संजय प्रताप ने उठाया पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों स्वास्थ्य का मुद्दा
बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 51 के तहत प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र भेजकर महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत अन्त्योदय कार्ड धारको की तरह पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सरकार द्वारा निर्धारित इलाज हेतु आयु सीमा बढाने का मुद्दा उठाया है।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कार्ड धारक लाभार्थी यदि गंभीर रोग से ग्रसित हैं तो उन्हें 5 लाख रूपये तक प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है किन्तु प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारकोें को 5 लाख तक की घोषित सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों की धनाभाव के कारण मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को उपचार हेतु सुविधा प्रदान किये जाने की व्यवस्था सरकार को सुनिश्चित करना चाहिये जिससे घायल व्यक्ति के जान माल की रक्षा हो सके। अन्य राज्य सरकार की तरह चिकित्सालयों को निर्देश निर्गत किया जाय कि घायल व्यक्ति के इलाज में खर्च किये गये धन का भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। अन्त्योदय कार्ड धारकांे के समकक्ष पातृ गृहस्थी कार्ड धारकों को योजना से नहीं जोड़ा गया है। इससे उनमें स्वाभाविक आक्रोश है। व्यापक जनहित में उन्हें योजना से जोड़कर पात्रों को लाभ दिलाया जाय।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
Post a Comment
0 Comments