बस्ती ,में अधिशासी अभियन्ता निलम्बित

    बस्ती,सूबे के बस्ती जिले में तैनात यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि. के अधिशासी अभियन्ता को आज निलम्बित कर दिया गया है। किसी ठेकेदार से हो रही बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस कार्यवाही के होने की बात सामने आ रही है।


यूपी स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का पुराना नाम उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम है। बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के प्रबन्ध निदेशक शिव प्रसाद ने आज अपराह्न निलम्बन की कार्यवाही कर दी। कहा जा रहा है कि वीडियो में अधिशासी अभियंता ई. जगपाल वर्मा अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध होने के कारण कोई काम न रूकने और सैंया भये कोतवाल जैसी बातें कर रहे थे

Post a Comment

0 Comments