बस्ती, बभनान पुलिस ने तत्परता दिखा कर पेश की मानवता की मिसाल
बस्ती, बभनान बाजार में दो बाइक सवारों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक चालकों को गंभीर चोटे आई मौके पर गौर थाना अंतर्गत बभनान चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने मय फोर्स पहुंच कर तत्परता दिखाते हुए घायलों को उठाया और फोन पर डायल 108 बुलाकर मौके पर इलाज के लिए गौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। एंबुलेंस आने से पहले चौकी इंचार्ज ने घायलों को नजदीक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया बाद में एंबुलेंस से आगे इलाज के लिए गौर स्वास्थ्य केंद्र भेजा घायलों में रामकृष्ण पुत्र संचित, बबलू शर्मा पुत्र जकड़ी ग्राम भौखरी थाना पैकोलिया के निवासी औरौ सुनील वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा ग्राम पटखौली थाना छपिया के निवासी है । यह तीनों दो अलग अलग बाइकों से बभनान आ रहे थे वही अचानक साइड लेते समय दोनों में टक्कर हो गई। मौके पर घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में चल रहा है
Post a Comment
0 Comments