बस्ती, नगर पालिका के कर्मचारियों के लापरवाही दे रही बीमारियों को जन्म

 बस्ती
     बस्ती, नगर पालिका परिषद बस्ती मालवीय रोड बैरिहवा न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 8 के लोगों से ली जानकारी सफाई कर्मी कभी वार्ड में नहीं दिखाई देते फोन मिलाने पर फोन भी नहीं उठाते हैं वार्ड नंबर आठ के नालियों में कचरे के जमाव से विशैले मछरों से फैल सकती हैं  असाध्य बीमारिया जहाँ एक तरफ सरकार सफाई अभियान चलाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका के कर्मचारी कभी वार्ड में दिखाई नहीं देते
   

Post a Comment

0 Comments