बस्ती, मशीन की ख़रीददारी के 6 माह में ही इंजन हुआ सीज

 यूपी, बस्ती
      किसान को दी गई कंबाइन मशीन के इंजन को लेकर किसान ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
मशीन की ख़रीददारी के 6 माह में  ही इंजन हुआ सीज कंपनी के अधिकारियों का चक्कर काट रहा किसान सत्य नारायण
पंजाब के शक्तिमान एग्रो कंपनी से किसान ने खरीदा था कंबाइन मशीन
पीड़ित किसान का आरोप अशोक ले लैंड की जगह एल के एम कंपनी का लगया गया इंजन
एस शक्तिमान कंपनी पर किसान सत्यनारायण ने उपभोक्ता फोरम में किया दावा
लीगल नोटिस जाने के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई,किसान के परिवार पर गहराया संकट का बादल
रुधौली थाना क्षेत्र के किसान हारवेस्टर के प्रोपराइटर दिलीप ने दिलायी थी किसान को कंबाइन मशीन
मामले को फसता देख किसान हारवेस्टर के प्रोपराइटर दिलीप ने मध्यस्थता से किया इनकार
नगर थाना क्षेत्र के नगहरा का रहने वाला है पीड़ित किसान सत्यनारायण
     

Post a Comment

0 Comments