श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड के आवेदन हो जा रहे हैं रिजेक्ट
बस्ती
श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड के लिए किए जा रहे अधिकांश आवेदन निरस्त हो जा रहे हैं। इस स्थिति को लेकर लाभार्थी व संबंधित अधिकारी दोनों परेशान हैं। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन निरस्त होने का दुष्प्रभाव पड़ रहा है। लोगों में प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर नकारात्मक सोच पैदा हो रही है। इसके अलावा लाभार्थी परेशान होने के बाद भी योजना के लाभ से वंचित हैं।
श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए छह सितंबर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। विकास भवन स्थित श्रम कार्यालय में कैम्प का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा अपने यहां पंजीकृत श्रमिकों को फोन कर कैम्प में बुलाया जा रहा है। दूर-दराज से लोग कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जनपद में पंजीकृत श्रमिकों में से लगभग 24 हजार श्रमिक ऐसे हैं, जिनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। विभाग का कहना है कि पहले दिन 140 लोगों का ऑनलाइन आवेदन किया गया। इसमें से केवल सात लोगों का ही आवेदन स्वीकार्य हुआ है। ज्यादातर आवेदन तत्काल निरस्त हो गए, जबकि काफी पेंडिंग में चले गए। लगभग यही स्थिति अन्य दिनों की भी है। आवेदन निरस्त होने से श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं। माना जा रहा है कि श्रमिकों का जो कार्ड बनाया गया है, उसे भारत सरकार के डाटा से मैच नहीं कराया गया है। पोर्टल पर ऐसे लोगों का आवेदन निरस्त हो जा रहा है। इसके अलावा आवेदन के समय ऑनलाइन फीडिंग में भी समस्या आ रही है। इसका खामियाजा दूर-दराज से आने वाले श्रमिकों व उनके परिवार को उठाना पड़ रहा है।
Post a Comment
0 Comments