गर्भवती को परामर्श के साथ मिलेगी जांच की सुविधा



बस्ती

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान ,पीएमएसएमए, दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। हर माह की नौ तारीख को इसका आयोजन होता है। इस बार नौ सितम्बर को त्यौहार के कारण इसका आयोजन अब 10 सितम्बर को होगा। जिला महिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पर जहां पर एमबीबीएस चिकित्सक तैनात हैं, इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शासन ने इस बार इसे वृहद रूप में संचालित करने का दिशा-निर्देश दिया है।

एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी गर्भवती को एमबीबीएस/ स्त्री रोग विशेषज्ञ की देख-रेख में कम से कम एक गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांच की सुविधा से आच्छादित किया जाना है। आयोजन पूरी तरह कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। गर्भवती मॉस्क लगाकर आएंगी तथा ओपीडी में शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। हाथ धोने के लिए अस्पताल में सेनेटाइजर/ साबुन-पानी की व्यवस्था होगी। आरसीएच पंजीकरण के लिए विशष काउंटर लगाए जाएंगे। जिन लाभार्थियों का रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) नंबर नहीं है, उनका तत्काल पंजीकरण कराकर आरसीएच नंबर दिया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. Jacks or Better video poker video games are recognized to supply a number of the} best progressive jackpots on the market, but you only stand a chance of successful should you use one of the best strategy. There are several of} web sites you'll be able to|you presumably can} visit to play video poker on-line to apply. Fortunately, video poker may be played near-optimally with a much simpler strategy, and it won’t price you much in RTP. Newer gamers are beneficial to start out|to begin} with these simplified strategies and build from there. You can discover these strategies round https://casino.edu.kg/yesbet88.html the} internet, but listed here are|listed beneath are} quantity of} example arms from the primary video games obtainable at Ignition, showing the kind of strategy choices you’ll be making. To complete this hand, you have to to|you must} have the Ten, Jack, Queen, King and Ace of the identical nicely with|swimsuit}, in precisely that order from left to proper.

    ReplyDelete