प्रमाणपत्र की समस्या को लेकर डिप्टी सीएम से मिले व्यापारी
बस्ती
कसौधन व कांदू समाज के लोगों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र न बनाने का मुद्दा लखनऊ में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के सामने उठा। आदर्श उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ बस्ती जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बात को रखा। व्यापारियों ने साक्ष्यों को देते हुए बताया कि कसौधन व कांदू समाज पिछड़ी जाति में शामिल है, लेकिन बस्ती में प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।
डिप्टी सीएम के सामने व्यापारी नेताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की तरफ से जारी सूची में कसौधन एवं कांदू समाज के सूचीबद्ध होने के बावजूद बस्ती में पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र नहीं बनाया जा रहा है। बस्ती का जिला प्रशासन 1359 फसली को आधार मानकर पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना बंद कर दिया है। जबकि शासनादेश के अनुसार प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने समस्त डीएम और आयुक्तों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा था कि प्रमाण पत्र जारी करते समय 1359 फसली को आधार ना मानकर कसौधन एवं कांदू परिवारों से स्थलीय पूछताछ व जांच पड़ताल कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। लेकिन बस्ती का प्रशासन अपने रवैये पर अड़ा है।
Post a Comment
0 Comments