बस्ती,इजराइली टीम पहुंची बंजरिया, नवीन तकनीक की दी जानकारी


इजराइली टीम पहुंची बंजरिया, नवीन तकनीक की दी जानकारी

बस्ती

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स, बंजरिया-बस्ती का निरीक्षण मंगलवार को इजरायली टीम ने किया। इजराइली दूतावास के अधिकारी याइर एशॉल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने फलों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में नई तकनीकी ईजाद कर विकसित करने के तौर-तरीके बताए।

टीम को औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बस्ती के संयुक्त निदेशक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स के पाली हाउस में उच्च गुणवत्तायुक्त आम के कलमी पौधे तैयार किए जा रहे हैं। दूतावास के अधिकारी याइर एशॉल ने इस पर प्रसन्नता जताई और किसानों की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त पाली हाउस की स्थापना करने को कहा। मशाव एंबेसी ऑफ इजरायल के प्रोजक्ट ऑफिसर ब्रम्हदेव ने सुझाव दिया कि कीट-व्याधि नियंत्रण के लिए दवाइयों का प्रयोग समय-समय पर जरूर किए जाएं।

Post a Comment

0 Comments