बुखार से पीड़ित बच्चों की तेजी से बढ़ रही तादाद


बुखार से पीड़ित बच्चों की तेजी से बढ़ रही तादाद

बस्ती

जिला अस्पताल में मंगलवार को वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़त दिखाई पड़ी। इस समय अस्पताल में वायरल फीवर के मरीज काफी आ रहे हैं। इनमें ज्यादा संख्या बच्चों की होती है। चिल्ड्रेन वार्ड व पीआईसीयू वार्ड में भी काफी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। पीआईसीयू में भर्ती 10 मरीज में आठ बुखार के हैं। इसी तरह चिल्ड्रेन वार्ड में भी 40 बच्चे मौजूद थे। ज्यादातर बुखार से पीड़ित थे। जेई, स्क्रब्टॉयफस व एईएस के केस नहीं के बराबर आ रहे हैं।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सरफराज खान ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी में 90 से 100 मरीज देखे गए हैं। इस समय वायरल फीवर दो तरह के पाए जा रहे हैं। एक तो सामान्य वायरल फीवर सर्दी जुकाम बुखार खांसी है। यह नॉर्मल है। इसमें एक परिवार को बुखार हुआ तो पूरा परिवार चपेट में आ जाता है, लेकिन तीन दिन से लेकर पांच या सात दिन में सबकुछ नार्मल हो जाता है। दूसरा वायरल केस में बुखार, तेज उल्टी, सिर दर्द व बेहोशी की हालत में मरीज आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments