उ0प्रदेश, बस्ती,9वी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की छत से गिरकर मौत.
स्कूल प्रबंधन के अनुसार प्रेक्सिस विद्यापीठ की छत से कूदी छात्रा.
जानकारी के अनुसार छात्रा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.
आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधन बच्ची को लेकर पहुँचा अस्पताल.
  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा कालोनी में स्थित है प्रेक्सीस विधापीठ.
मृत छात्रा के परिजनों को देर से सूचना देने पर विद्यालय प्रबंधन पर उठ रहा सवाल.
वहीं पत्रकारों को भी फ़ोटो खींचने पर स्कूल टीम की तरफ से जमकर आपत्ति आपत्ति हुई.
स्कूल से जुड़े लोगों द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि स्कूल प्रबंधन की पहुँच ऊँचे रसूख वालों से है. कुछ नहीं होगा.
 फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी.
  एम, के,पाठक

Post a Comment

0 Comments