बस्ती,दुबौलिया पुलिस ने दो तस्कर को गौ तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के अजगर जंगल के पास रामबाल विद्या मंदिर स्कूल के पीछे मुखबिर के जरिये मिलि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक मान सिंह, का0 शिवबंन्ध , का0 आमिर अली, का0 राजन गौड के साथ मौके पर पहुच कर पिकप संख्या बीआर 28 जीए 4859 पर दो गौ तस्कर साड़ को बाध कर पिकप पर लाद रहे दो तस्करो को गिरफ्तार किया। वही एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
। गिरफ्तार किये गये दोनो व्यक्ति ने अपना नाम यूसुफ अली निवासी कनक वेदा टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व मेराज निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर बताया। दुबौलिया पुलिस ने पकडे गये दोनो गौ तस्कर एंव एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 3/5 क /8 गोवध निवारण अधनियंम एंव 11 पशु क्रूरता निवारण अधनियंम के तहत चालान कर जेल भेजा गया
Post a Comment
0 Comments