संयुक्त किसान मोर्चा के 27 को भारत बंद को लेकर बैठक सम्पन्न

बस्ती,24 सितंबर संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर देश व्यापी बंद के आवाहन की तैयारी के क्रम में सीटू नेता कामरेड के के तिवारी और भाकियू नेता दीवान चंद पटेल की संयुक्त अध्यक्षता में कामरेड के के तिवारी के आवास पर विभिन्न किसान ,मजदूर,राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में बंद सफल बनाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए नेता दवे ने बताया कि बंद को समाज के सभी वर्गों का व्यापक समर्थंन मिल रहा है।कहा कि तीनों काले कृषि कानून रद्द किए जाने ,एमएसपी की की कानूनी गारंटी दिए जाने ,प्रस्तावित बिजली विधेयक वापस लिए जाने के मुद्दे पर विगत10 माह से चल रहे किसान आंदोलन के संयुक्त मोर्चे के आवाहन में बस्ती की मजबूत भागीदारी रहेगी

Post a Comment

0 Comments