मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई स्क्रबटॉयफस की पहली मरीज



मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई स्क्रबटॉयफस की पहली मरीज

सोनूपार ,बस्ती

बस्ती मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक हॉस्पिटल कैली में स्क्रब्टॉयफस का मरीज मिला है। मरीज आईसीयू वार्ड में भर्ती है। जांच में वह स्क्रब्टॉयफस पॉजिटिव मिली है। इस वर्ष जिले में स्क्रब्टॉयफस का यह छठवां व मेडिकल कॉलेज का पहला केस है।

सबीना खातून (12) पुत्री मोहम्मद हमीद निवासी दूधरजा, थाना रुधौली को बुखार की हालत में बुधवार को भर्ती कराया गया। पिछले एक सप्ताह से वह बुखार से पीड़ित है। उसे अचेतावस्था में यहां लाया गया। मरीज को कैली के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया और मेडिकल कॉलेज की टीम ने उसका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान डेंगू ,मलेरिया, स्क्रबटॉयफस आदि की जांच के लिए उसके खून व पेशाब का सैंपल लेकर जिला अस्पताल की पैथॉलोजी में भेजा गया। जिला अस्पताल से जो रिपोर्ट आई है, उसमें वह स्क्रब्टॉयफस पॉजिटिव मिली है।

Post a Comment

0 Comments