रुधौली,भानपुर मार्ग के घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण, काम रोका
रुधौली,बस्ती
रुधौली,भानपुर मार्ग पर बन रहे सीसी रोड की गुणवत्ता को लेकर नागरिकों ने जमकर विरोध किया। आरोप लगाया कि मानक के अनुसार सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है। खुदाई कर जांच करने पर गिट्टी की जगह मिट्टी निकल रही है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी पर भड़के ग्रामीणों ने गुणवत्ता की जांच कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक से की है।
बाइस करोड़ की लागत से रुधौली से भानपुर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। तेरह किलोमीटर पिच मार्ग बनना है जिसमें एक किलोमीटर मुख्य बाजार के चौराहे पर जलजमाव होने के चलते वहां पर सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। इसी क्रम में रुधौली कस्बे में रुधौली-भानपुर मार्ग पर 325 मीटर सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। गुणवत्ता का विरोध करते हुए दर्जनों ग्रामीण जुट गए। कस्बे के जयप्रकाश जायसवाल और शैलेष चौधरी ने आरोप लगाया कि सीसी रोड मानक के अनुसार नहीं बन रहा
Post a Comment
0 Comments