कोविड टीकाकरण के लिए बस्ती में लगाई गई चार मोबाइल यूनिट
बस्ती
कोविड टीकाकरण के लिए मंगलवार को शहर में चार एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) लगाई गई। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों सहित कुल 111 बूथ पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा था। सायं तीन बजे तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका था। ज्यादातर बूथ पर टीका लगवाने वालों की लंबी लाइन लगी रही। दूसरी डोज का टीका लगवाने वाले भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिस कारण से बूथों पर भीड़ बढ़ जा रही है।
दोपहर तक 296 को लगाया गया टीका
जिला महिला अस्पताल में संचालित टीकाकरण केंद्र पर मंगलवार को सुबह से ही काफी भीड़ रही। लोग यहां पर लाइन में लग कर टीका लगवा रहे थे। औषधि भंडार में चल रहे टीकाकरण बूथ पर दिन में 12 बजे तक 46 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा चुका था। यहां पर स्टॉफ नर्स नीलम चौधरी वेरीफिकेशन का कार्य कर रही थीं। अस्पताल परिसर में ही नए भवन में संचालित कोविशील्ड टीकाकरण के लिए दो बूथ चलाया जा रहा था। यहां पर 12 बजे तक कोविशील्ड का 250 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। यहां कोविशील्ड का 60 वॉयल मिला था। एएनएम ज्योति गुप्ता, श्रद्धा पांडेय, अभिषेक आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया
Post a Comment
0 Comments