ग्राम प्रधानों के सहयोग से क्षय रोग को समाप्त करने की मुहिम

संतकबीरनगर,जिला क्षय रोग विभाग ग्राम प्रधानों के जरिए क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसके तहत जनपद के हर ग्राम प्रधान को क्षय रोग के प्रति लोगों को संवेदीकृत करके यह जिम्मेदारी दी जा रही है कि वह अपने गांव के ऐसे लोगों की पहचान करें जो टीबी के संभावित रोगी हैं। उनको जांच के लिए प्रेरित करें तथा जांचोपरान्त अगर क्षय रोग की पुष्टि होती है तो उनका इलाज कराएं। इसमें गांव की आशा कार्यकर्ता उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र की तरफ से जनपद के विभिन्न ब्लाकों में हो रहे प्रधानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा संवेदीकृत किया जा रहा है। क्षय रोग के जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित आनन्द ने बताया कि खलीलाबाद, पौली, नाथनगर व हैसर ब्लाक के ग्राम प्रधानों को संवेदीकृत करने की जिम्मेदारी वह खुद उठा रहे हैं। पीपीएम समन्वयक कविता पाठक के निर्देशन में बघौली व सेमरियांवा ब्लाक के ग्राम प्रधानों को संवेदीकृत किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments