बस्ती,एकात्म मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पूरे जिले में गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनायी गयी

बस्ती ,एकात्म मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पूरे जिले में गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनायी गयी। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया। विकास खण्ड सदर में सदर विधायक दयाराम चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकरी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की उपस्थिति में फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया।
        इस अवसर पर सभी अतिथियों ने उद्योग, कृषि, मृद्रा परीक्षण, पंचायती राज, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उद्यान, मिशन शक्ति, उ0प्र0 माटी, कलाबोर्ड, पराग डेयरी, रेशम, आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर अतिथियों ने महिलाओं को पोषणयुक्त सामाग्री देकर गोद भराई की रस्म अदा किया। विकास खण्ड सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सूचना विभाग के अश्वनी तिवारी तथा अब्दुल ने राज्य सरकार के साढे़ 04 वर्ष पूरा होने पर प्रकाशित ‘‘विकास की लहर, हर गॉव हर शहर‘‘ फोल्डर वितरित किया

Post a Comment

0 Comments