बस्ती, शहर के अंदर लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा ना जाने क्या कर रही बस्ती की पुलिस।
बस्ती कोतवाली बड़े बन पुलिस चौकी के अंतर्गत रक्षाबंधन की बीती रात मोहल्ला बड़े बन बुद्ध पुरम मेही लाल पुत्र छेदी लाल अपने गांव परिवार के साथ रक्षाबंधन बाधाने गया था रात में चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात लगभग तीन लाख एवं नगदी 20000 हजार अलमारी से उड़ा ले गए दूसरे दिन गांव से वापस आने पर देखकर पुलिस चौकी बड़ेबन एवं कोतवाली बस्ती को लिखित सूचना देने के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की ना ही घटना अस्थल पर कोई दरोगा या पुलिस अभी तक नहीं पहुंचा आखिर क्या कर रही है बस्ती की पुलिस आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा पुलिस चोरों को पकड़ने में हो रही ना काम क्या होगा इसका एग्जा
Post a Comment
0 Comments