बस्ती,तीन तीन थानों मेंपुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
यूपी
बस्ती जिले के तीन थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ हुई मुठभेड़।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ।
मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश और 3 सिपाही हुए घायल ।
तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली।
घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
परशुरामपुर , छावनी, पैकोलिया थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़।
तीनों बदमाश लूट की घटना में चल रहे थे वांछित।
80 हज़ार रुपये की लूट की घटना में तीनों बदमाश चल रहे थे फरार।
परशुरामपुर में SHO परशुरामपुर अवधेश राज सिंह की संयुक्त टीम और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़।
पैकोलिया में SOG टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक और SO प्रदीप सिंह के संयुक्त टीम के साथ बदमाशों से हुई मुठभेड़ ।
छावनी थाना में एंटी वैकल टीम प्रभारी और SO छावनी आलोक श्रीवास्तव की संयुक्त टीम के साथ हुई बदमाशों से मुठभेड़।
परशुरामपुर में बदमाश आदर्श प्रताप सिंह, पैकोलिया में शिव कुमार उर्फ भल्लर, छावनी में सजंय कुमार पांडेय उर्फ संजू उर्फ बाबा को लगी गोली।
परशुरामपुर से बदमाश का साथी अंकित पांडेय, पैकोलिया से रवि सोनकर, छावनी से शमशेर अहमद हुआ गिरफ्तार।
मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाश हुए गिरफ्तार।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से अवैध असलहा भी किया गया बरामद।
परशुरामपुर में बंजरिया मोड़ के पास, पैकोलिया में भैरोपुर के पास, छावनी में अमोलीपुर नहर पुलिया के पास
रिपोर्ट
एम, पी, सिंह
Post a Comment
0 Comments