बस्ती में चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, सात घायल
रुधौली ,बस्ती
बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में चुनावी रंजिश में सोमवार को दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरे पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।
बहादुरपुर निवासी शत्रुघ्न सिंह उर्फ नीरज सिंह (45) पुत्र गिरिजेश बहादुर सिंह और अभिषेक सिंह के बीच सोमवार की सुबह प्रधानी चुनाव को लेकर मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इसमें नीरज सिंह और उनकी पत्नी राजनेश सिंह, प्रवेश सिंह, दीपक सिंह, विपिन सिंह, किशन सिंह, रुपम सिंह के अलावा दूसरे पक्ष से रामकेवल सिंह और जीत बहादुर सिंह घायल हो गए। कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय मिश्र फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। रामकेवल और जीत बहादुर सिंह को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नीरज ग्राम प्रधान अमरदीप सिंह का समर्थक था और विरोधी अभिषेक इस बार प्रधानी पद का चुनाव हार गया है। दोनों के बीच काफी दिनों से अदावत चल रही थी। वारदात के बाद एएसपी, एसडीएम, सीओ ने मौका मुआयना किया
Post a Comment
0 Comments