बस्ती,समय से नहीं मिल सकी वैक्सीन, कई केंद्रों पर नहीं हो सका टीकाकरण
बस्ती
कोविड वैक्सीन का प्रबंधन सोमवार को फेल हो गया। कई केंद्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका। टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। शहरी क्षेत्र में किसी तरह बूथ का संचालन किया गया, लेकिन समस्या बरकरार रही।
अधिकारियों का कहना है कि रविवार देर रात जिले को 43100 डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ। इसका आवंटन गोरखपुर से हुआ। सोमवार को टीका लाने के लिए वाहन भेजा गया। सुबह 11 बजे के बाद वाहन टीका लेकर जिले पर आया, इसके बाद ब्लॉकों पर सूचना भेजकर लोगों को बुलवाया गया तथा वितरण का कार्य शुरू हुआ। शनिवार को हुए टीकाकरण के बाद जिले में लगभग 2500 डोज शेष बचा था, इसी से काम चलाया जा रहा था।
गोकुलपुर उपकेंद्र पर चालीस को लगा टीका
Post a Comment
0 Comments