बस्ती,हियुवा नेता को मारा चाकू, हालत नाजुक



सल्टौआ,बस्ती

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रेहार जंगल गांव निवासी हियुवा के तहसील मंत्री को अज्ञात हमलावर ने चाकू मारकर कर दिया। वह अपने चचेरे भाई हियुवा के तहसील अध्यक्ष के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। हमलावर नहर में कूद कर फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

हियुवा के तहसील मंत्री विश्राम मौर्या (40) ने अपने गांव के पास सरयू नहर पुलिया के समीप बीज भंडार का दुकान खोल रखा है। गुरुवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके चचेरे भाई हियुवा के तहसील अध्यक्ष कुलदीप मौर्या के साथ बाइक से घर जा रहे थे।

घर से दो सौ मीटर पहले सरयू नहर पर अज्ञात हमलावार ने बाइक रोक कर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया और नहर में कूदकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय व फोरेसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments