निर्माणाधीन मकान में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार


बस्ती

कोतवाली पुलिस ने लबनापार में निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। साथ ही तलाशी में एक किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए शातिर राहुल पर पुरानी बस्ती व कोतवाली में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाल शिवाकान्त मिश्र की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात पूर्व माध्यमिक स्कूल जखनी के पास से अनुराग सहाय त्रिपाठी उर्फ किंग, राहुल तिवारी निवासी लबनापार थाना कोतवाली व नरसिंह उर्फ शिवा निवासी जखनी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के मुकदमे से संबन्धित एक टुल्लू पम्प मोटर, मार्बल कटर मशीन, ग्राइंडर मशीन, छेनी-हथौड़ा, साहुल बरामद किया गया। अनुराग सहाय त्रिपाठी उर्फ किंग के पास से एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

Post a Comment

0 Comments