कोविड इफेक्ट : विधानसभा चुनाव में 12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले बूथ होंगे समाप्त



बस्ती

कोविड 19 महामारी के असर विधानसभा के चुनाव प्रबंधन पर भी पड़ने जा रहा है। अब तक बस्ती जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2316 बूथ थे जो बढ़कर करीब 2500 होने जा रहे हैं। इसके लिए ऐसे सभी बूथों का विभाजन किया जा रहा है, जहां पर 1200 से अधिक मतदाता है। उन मतदेय स्थलों में भी बदलाव किया जाएगा, जहां पर 10 से अधिक बूथ हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में बूथ विभाजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 17 अगस्त 2021 तक चलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम व सभी एसडीएम को भेजे निर्देश में बताया है कि कोविड महामारी के चलते ऐसे सभी मतदेय स्थलों का विभाजन होना है, जहां पर 1200 से अधिक मतदाता है। ऐसे शत-प्रतिशत स्थलों का जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक सत्यापन करेंगे। बूथ विभाजन करते समय इस बात को ध्यान रखेंगे कि नया बन रहा बूथ मतदाताओं के निवास स्थान के आसपास हो। पूर्व में कई ऐसे बूथ बन गए थे जहां के मतदाताओं का निवास तीन से चार किमी दूर हो गया था।

Post a Comment

0 Comments