बस्ती के आईजी बोले, ई-एफआईआर की संख्या बढ़ाएं थानेदार



बस्ती के आईजी बोले, ई-एफआईआर की संख्या बढ़ाएं थानेदार

बनकटी (बस्ती)

आईजी रेंज अनिल कुमार राय ने गुरुवार को लालगंज थाने का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान थाना परिसर के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनवाने के साथ शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। सीज वाहनों की नीलामी को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना परिसर की भूमि संबंधी अभिलेखों को राजकीय संपत्ति रजिस्टर में दर्ज करें। ई-एफआईआर की संख्या बढ़ाई जाए। चोरी गए वाहनों की बरामदगी करने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी पूरी चौकसी के साथ की जाए। मुकदमों में मुआवजा की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से करते हुए अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित की जाएं।

आईजी गुरुवार को दिन में लालगंज थाने पर पहुंचे तो सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद महिला आरक्षी स्वीकृति मिश्रा ने उनका पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक किया व थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान जांचा। इसके बाद परिसर की साफ सफाई को देखा। शस्त्र निरीक्षण के बाद महिला हेल्प डेस्क, कोविड केयर हेल्पडेस्क, मालखाना, सीसीटीएनएस रूम, बंदी गृह व पुलिसकर्मियों के रहने वाले बैरकों का जायजा लिया।

Post a Comment

0 Comments