महिला अस्पताल में शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सुविधा


महिला अस्पताल में शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सुविधा

       बस्ती

डीएम सौम्या अग्रवाल मंगलवार को अचानक जिला महिला चिकित्सालय पहुंची। वहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ सीएमएस के चैम्बर में बैठक किया। बैठक में अस्पताल की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक-एक बिन्दु पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्ताह में तीन दिन एक रेडियोलाजिस्ट अल्ट्रासांउड करेंगी।

डीएम ने कहा कि 20 अगस्त तक महिला अस्पताल के लंबित कार्य को पूरा कराया जाए। डीएम ने ओपेक कैली अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित किया है कि वहां पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विभा को सप्ताह के तीन दिन महिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजी संबंधी समस्त करने के लिए निर्देशित करें। महिला अस्पताल में कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड जांच कराना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments