बस्ती के छह अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड
जिले के छह अस्पतालों का चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए हुआ है। पुरस्कार के लिए चयनित अस्पतालों में जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज, रुधौली, गौर, परशुरामपुर व हर्रैया हैं। बस्ती मंडल में सबसे अधिक अस्पतालों का चयन बस्ती जिले का है। कोविड काल में भी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के चलते इन अस्पतालों का चयन हुआ।
अस्पताल का संचालन करने व मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाली चिकित्सा इकाईयों को कायाकल्प और इन्क्वॉस अवार्ड दिया जाता है। आंतरिक व वाह्य मूल्यांकन के आधार पर इनका चयन होता है। साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, दवा आदि का प्रबंधन, बायोवेस्ट मैनेजमेंट जैसे बिंदु चयन का आधार बनते हैं। मानक पर खरा उतरने के बाद राज्य स्तर से जिला महिला अस्पताल व पांच सीएचसी का चयन कायाकल्प अवार्ड 2020-21 के लिए हुआ। जिला महिला अस्पताल को 3.5 लाख रुपए तथा सभी चयनित सीएचसी को एक-एक लाख रुपए की धनराशि मिलेगी।
Post a Comment
0 Comments