बस्ती, के मड़वानगर में एमआर के बंद पड़े मकान में चोरी



बस्ती के मड़वानगर में एमआर के बंद पड़े मकान में चोरी

बस्ती

शहर के रौता पुलिस चौकी क्षेत्र के मड़वानगर स्थित मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के बंद पड़े मकान को चोरों ने बुधवार की रात निशाना बनाया। गेट व दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दूध देने ग्वाला के पहुंचने के बाद घटना की जानकारी घरवालों को हो सकी। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थानांतर्गत कुसुम्हा निवासी शैलेंद्र सिंह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं। उन्होंने शहर के मड़वानगर में मकान बनवाया है। यहां रहकर बच्चों को पढ़ाते व अपनी नौकरी करते हैं। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि बुधवार को उनके पिता राममूर्ति सिंह की तबीयत खराब हो गई थी।

इसके चलते घर में ताला लगाकर परिवार सहित संतकबीरनगर कुसुम्हा स्थित अपने गांव चले गए थे। गुरुवार को ग्वाला दूध देने घर पर आया तो उसे गेट व दरवाजे का ताला मिला। ग्वाला ने इसकी सूचना दी और घर पर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उनके अनुसार चोर करीब 27 हजार नगद व जेवर ले चुरा ले गए। रौता चौकी पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है

Post a Comment

0 Comments