रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर चोरी की बाइक संग गिरफ्तार



रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर चोरी की बाइक संग गिरफ्तार

बस्ती

मुंडेरवा पुलिस ने पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुंवर ने बताया कि चोरी की बाइक गौर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी, जिसका मुकदमा भी दर्ज है। तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र निवासी कुरियार थाना मुंडेरवा ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि दो अगस्त की रात करीब नौ बजे तीन लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया। उन्हें अपशब्द कहते हुए पचास हजार रुपये की डिमांड की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजन विश्वकर्मा निवासी नरायनपुर थाना वाल्टरगंज, सत्येन्द्र यादव उर्फ विट्टू यादव व बलराम विश्वकर्मा निवासी डारीडीहा थाना कोतवाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Post a Comment

0 Comments