ब्लॉक प्रमुख की हत्या के पांच आरोपी बाइज्जत बरी
बस्ती
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश सिंह की अदालत ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों को मंगलवार को बरी कर दिया। घटना नौ मई 2013 की है, जिसमें ब्लॉक प्रमुख रुधौली शिवकुमार चौधरी की हत्या कर दी गई थी।
शासकीय अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि रुधौली थाना क्षेत्र के निपनिया कला निवासी जानकी देवी ने थाने में तहरीर देकर कहा था कि नौ मई 2013 को उसके पति शिवकुमार रोज की तरह रात दस बजे रुधौली से अपनी गाड़ी करो स्वयं चलाते हुए घर लौट रहे थे। बड़का बाबा सड़क से पूरब तरफ धरौली बाग के पास पहुंचे थे। जहां पर अज्ञात लोगों ने उनको गोली मारकर हत्या कर दी।
दूसरे दिन सुबह पांच बजे गाड़ी रुकी देखकर आसपास के लोग गये तो देखा कि एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने हत्या के मामले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस विवेचना में रु०धौली थाना के नटाई कला निवासी हिस्ट्रीशीटर रघुवीर सिंह, रघुनाथपुर निवासी अजय मिश्रा व अन्य निवासी पिंकू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, गौरीश पाण्डेय और लक्ष्मी सिंह का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने पांचो आरोपियों के विरूद्ध कोर्ट में हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था। न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में पांचों आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया।
Post a Comment
1 Comments
They're designed specifically for mobile making them easy to make use of and, because of|as a result of} they're mobile apps, they can be performed from pretty much anywhere. For gamers who show dangerous habits, expertise is now available to establish and mitigate this habits. A greater understanding of gamers and their behaviors allows operators to speak more successfully with them relating to their 메리트카지노 play, including sharing data on their betting habits at the proper time.
ReplyDelete