लोन मेला में स्वीकृत होगा एक दर्जन योजनाओं का ऋण
बस्ती। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित ऋण स्वीकृत एवं वितरण समारोह का आयोजन 11 एवं 12 अगस्त को किया गया है। इस दिन जिले की सभी बैंक शाखाओं में लोन मेला आयोजित किया जाएगा। यह निर्देश डीएम सौम्या अग्रवाल ने सभी बैंक के जिला समन्वयक तथा विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन विशेष प्रयास करके ऋण स्वीकृत एवं वितरण कराया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि इस महालोन मेला में 100 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
Post a Comment
0 Comments